Hindi Quotes 2

अपनी कीमत उतनी रखिए,जो अदा हो सके !
अगर अनमोल हो गए तो,तन्हा हो जाओगे…
दिलों मे खोट,जुबान से प्यार करते है,,,,,,
बहुत से लोग,दुनिया मे मोहब्बत का अब व्यापार करते है..!
सबका ऐसा कहाँ मुक़द्दर होता है
बेटा अपने बाप से बढ़कर होता है
जो अपनी समस्याओ को लेकर जीता हे
वह निर्बल बन जाता हे…
और जो संसार की समस्याओ को लेकर
जीता हे वह बलवानबन जाता हे..
कुछ बातों के मतलब, और कुछ मतलब की बातें…
जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई !!!
पता नहीँ क्या रिश्ता था पंछी का उस टहनी से,
उसके उङ जाने के बाद वो कई देर कांपती रही..!!
वक़्त खराब हैं तो झुकता जा रहा हु…..
जब दिमाग ख़राब हुआ तो
हिसाब पल पल का लिया जायेगा ।
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है..
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर…!!
कागज में लिपटी रोटियाँ मैं खाऊँ भी तो कैसे,
जवानो के खून से लथपथ आते हैं अखबार आजकल |
सुकून से जीने का तरीका, ये भी है
लोगों की परवाह छोड़ खुदगर्ज़ बन जा..
एक और ईंट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से:
नादान कह रहे हैं, नया साल मुबारक हो।
लहु देकर तिरंगे की बुलंदी को सवाँरा है,
रक्षक हो तुम वतन के….तुम्हे नमन हमारा है..

No comments:

Post a Comment