Ek sabd hai

एक शब्द है ( मोहब्बत )
इसे कर के देखो तुम
तड़प ना जाओ तो कहना,
एक शब्द है ( मुकद्दर )
इससे लड़कर देखो तुम
हार ना जाओ तो कहना,
एक शब्द है ( वफा )
जमाने में नहीं मिलती कहीं
ढूंढ पाओ तो कहना,
एक शब्द है ( आँसू )
दिल में छुपा कर रखो
तुम्हारी आँखों से ना निकल जाए तो कहना,
एक शब्द है ( जुदाई )
इसे सह कर तो देखो
तुम टूट कर बिखर ना जाओ तो कहना,
एक शब्द है ( ईश्वर )
इसे पुकार कर तो देखो
सब कुछ पा ना लो तो कहना.....

Zindagi ne sawal badal daale

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले।

Tera saath hai

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है
कुछ भी नहीं है तो कोई गम नहीं है
हर एक बेबसी बन गयी चांदनी है

टूटी है कश्ती, तेज है धारा
कभी ना कभी तो मिलेगा किनारा
बही जा रही ये समय की नदी है
इसे पार करने की आशा जगी है

हर इक मुश्किल सरल लग रही है
मुझे झोपडी भी महल लग रही है
इन आँखों में माना नमी ही नमी है
मगर इस नमी पर ही दुनिया थमी है

मेरे साथ तुम मुस्कुरा के तो देखो
उदासी का बादल हटा के तो देखो
कभी हैं ये आँसू, कभी ये हँसी हैं
मेरे हमसफ़र बस यही जिन्दगी है

Door reh kar humse wasta rakhna

 दूर रहकर हमसे वास्ता रखना , 
मुलाकात ना सही , बातों का सिलसिला चालू रखना ,
 छू लो आसमां को तुम , हमारी यही तमन्ना है 
पर हम तक वापस आने का रास्ता बनाये रखना

Mohabbat ki pehli shart izzat hai

मोहब्बत की पहली शर्त इज़्ज़त है ..!!
"जो इज़्ज़त नहीं दे सकता ,,,
वो सच्चा प्यार भी नहीं दे सकता ...!!

Mai khamosi tere man ki

 मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा…।। 
मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हालात मेरा … ।

Chaand kya kasur agar raat bewafa nikali

चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली,
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली,
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे,
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली....

Sirf ahsaash tha dil mai jo sada ho gayi

सिर्फ अहसास था दिल मे जो सदा हो गयी.....
तुझे देखना जिंदगी के लिए खता हो गयी....!!!
मुझको हर जख्म दिया है मेरे ही दिल ने.....
इश्क महसूस हुआ तो लो दास्ताँ हो गयी.....!!!

Tarasti najro ne har pal aapka didar manga

तरसती नज़रो ने हर पल आपका दीदार माँगा, 
जैसे अमावस ने हर रात एक चाँद को माँगा, 
रूठ गया वो खुदा भी हमसे, 
जब हमने अपनी हर दुआ में आपका साथ माँगा.

Un logo ka kyaa hua hoga

उन लोगों का क्या हुआ होगा, 
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा, 
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने, 
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।।

Bada armaan tha

बडा अरमान था तेरे सग जीवन बिताने का,
शिकवा हैं तो बस तेरे खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढ कर क्या होगी,
आज भी हमें इतजार है तेरे आने का

Chupe chupe se rehte hai

छुपे छुपे से रहते हैं,
सरेआम नहीं हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं,
उनके नाम नहीं हुआ करते.

Inshaan ko inshaan dhoka nahi deta hai

इंसान को इंसान धोखा नहीं देता है,
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है, जो वो दूसरों से रखता है,
इसलिए दोस्तों अब योजनाओं की चाल भी बदले,
दूसरो को खुश रखें पर, बदले में उम्मीदों का सवाल भी बदले,
अब कैलेंडर ही सिर्फ ना बदले, साल बदले तो हाल भी बदले..!!

Wo mushkura kar mile to

वो मुस्कुराकर मिले तो ...
इश्क़ समझ बैठे हम..! 
उनकी उलफत को इज़हार समज बैठे हम..!!
 हमारा नसीब बहुत अच्छा तो नही था-, 
फिर भी खुद को उनके मोहब्बत का हक़दार समझ बैठे हम..!!

Wo bewafa

वो बेवफा मुझसे कहती है कि.....
" तुम आज भी मुझसे प्यार करते हो ".....
मैने भी कह दिया......
" प्यार का तो पता नहीं पर आज भी मेरे दोस्त मुझे तेरी कसम देते है"

Nahi chal paayega wo ek pal bhi

नहीं चल पायेगा वो एक पग भी 
भले बैसाखियाँ सोने की दे दो

सहारे की जिसे आदत पडी हो 
उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो | 

Dil ki baat labo par lana mushkil hai

 दिल की बात लबों पर लाना मुश्किल है 
सब को सच्ची राह दिखाना मुश्किल है

सूरज दुनिया को .... उजियारा देता है 
चमगादड़ को ये समझाना मुश्किल है 

Zamane se nahi tanhayi se darte hai

ज़माने से नहीं, तन्हाई से डरते हैं,
प्यार से नहीं, रुसवाई से डरते हैं,
मिलने की उमंग है दिल में लेकिन,
मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरते हैं !

Kisi toote huey makaan ki tarah ho gaya hai

किसी टूटे हुए मकान की तरह हो गया है ये
दिल,
कोई रहता भी नही, और कमबख्त
बिकता भी नही..

Kitne ajib hote hai

कितने अज़ीब होते हैं ये मोहब्बत के रिवाज़..
लोग आप से तुम, तुम से जान, 
और जान से अनजान बन जाते हैं।

Tan ki khubsurati ek nemat hai

तन की खूबसूरती एक नेमत है,
पर सबसे खूबसूरत आपकी "ज़बान" है.
चाहे तो दिल "जीत" ले 
चाहे तो दिल "चीर" दे"!!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता हैं
लेकिन किस्मत और नसीब नही !! 

Jab koi jawaan sahid hota hai

जब वो युद्ध में घायल हो जाता है तो अपने साथी से बोलता है :

“साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना; 
यदि हाल मेरी माता पूछे तो, जलता दीप बुझा देना! 
इतने पर भी न समझे तो, दो आंसू तुम छलका देना!!"

“साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना; 
यदि हाल मेरी बहना पूछे तो, सूनी कलाई दिखला देना!
इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ देखा देना !!"

“साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना; 
यदि हाल मेरी पत्नी पूछे तो, मस्तक तुम झुका लेना! 
इतने पर भी न समझे तो, मांग का सिन्दूर मिटा देना!!"

“साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना; 
यदि हाल मेरे पापा पूछे तो, हाथो को सहला देना! 
इतने पर भी न समझे तो, लाठी तोड़ दिखा देना!!"

“साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना; 
यदि हाल मेरा बेटा पूछे तो, सर उसका तुम सहला देना!
इतने पर भी ना समझे तो, सीने से उसको लगा लेना!!"

“साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना; 
यदि हाल मेरा भाई पूछे तो, खाली राह दिखा देना! 
इतने पर भी ना समझे तो, सैनिक धर्म बता देना!!"

Tu sahid hua

 तू शहीद हुआ ना जाने कैसे तेरी माँ सोयी होगी ...
एक बात तो तय है तुझे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी...

Mera katal karne ka irada ho

मेरा कत्ल करने का इरादा हो तो खंजर से वार न करना .
मेरे मरने के लिए काफी है तेरा औरों से प्यार करना.....

Sapno ki manzil paas nahi hoti

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती;
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती;
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त;
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती

Zara yaad karo kurbaani

 तुम भूल न जाओ उनको
इसलिये कही ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

Khawabo ke ander zinda matt raho

ख्वाबों कॆ अंदर ज़िंदा मत रहो .. 
बल्की अपने अंदर ख्वाब को ज़िदा रखो . 
मोहब्बत उससॆ नही होती जो खूबसूरत हो. 
खूबसूरत वो होती है जिससॆ मोहब्बत हो .

Hum mohabbat ki kitabo mai tumhe dhundenge

हम मुहब्बत की किताबों में तुम्हें ढूंढेंगे, 
प्यार की महकी फिजाओं में तुम्हें ढूंढेंगे, 
उस नजूमी पे भरोसा ही नहीं है मुझको, 
अपने हाथों की लकीरों में तुम्हे ढूंढेंगे...... 
रब ने बख्शी है मुझे सबसे हसीं नेमत ये, 
अपने सारे ही खिताबों में तुम्हे ढूंढेंगे, 
हीरे मिलते हैं कहाँ यूँ ही कभी बिन मेहनत, 
हम भी शिद्दत से खदानों में तुम्हे ढूंढेंगे, 
प्यार की खुशबू से महका हुआ रंगीन समां, 
हम भी खुशबू में हवाओं में तुम्हे ढूंढेंगे, 
शेर कितने हैं छुपे शब्द तेरे जंगल में, 
कभी झांक तेरे दिल की गुफाओं में ढूंढेंगे.....

Suna tha kabhi kisi se

 सुना था कभी किसी से,
ये भगवान की दुनिया है,
और मोहब्बत से चलती है…
करीब से जाना तो समझा,
ये स्वार्थ की दुनिया है,
और बस जरुरतों से चलती है…

Apna gaaon

अपना गाँव, वाह क्या बात है।
.
एक अमीर आदमी अपने बेटे
को लेकर गाँव गया,
.
ये दिखाने कि what is गरीबी
:
:
:
गाँव की गरीबी दिखाने के
बाद बेटे से पूछा
"देखा गरीबी..??"
:
:
:
बेटे ने जवाब दिया : हमारे
पास 1 dog ...........
उनके पास 10- 10 गाये है
.
हमारे पास नहाने का छोटा
सा जगह है
..
उनके पास. तालाब है
.
हमारे पास बिजली है....
उनके पास सितारे...
.
हमारे पास small
piece of land.......
उनके पास बडे बडे खेत......
.
हम खाना डिब्बे का बासी
खाते है....
वो उगा कर और ताजा
तोडकर खाते है.
.
उनके पास अपने सच्चे मित्र
है......
बस कंप्यूटर ही हमारा मित्र
है
.
हमारे पास खुशियाँ खरीदने
को पैसा है......
उनके पास खुशियाँ है पैसे
की जरुरत ही नही
.
उनके पापा के पास बेटे के
लिऐ समय है....
पापा आपके पास समय ......
नही है।
:
:
:
पापा एकदम चुप....
.
बेटे ने कहाँ ''Thanks पापा
for showing me कि हम
कितने गरीब है ।
.
गांव को पसंद करने वाले आगे फारवर्ड करे।
हम भारतीयों की 
बराबरी क्या करेगी
दुनिया
.
.
डालर के भाव के बराबर के 
""प्याज""का तो
हम तड़का लगाते हैं 

Daadi maa banati thi roti

दादी माँ बनाती थी रोटी
पहली गाय की , आखरी कुत्ते की...........
हर सुबह नन्दी आ जाता था
दरवाज़े पर गुड़ की डली के लिए.........
कबूतर का चुग्गा
किडियो(चीटियों) का आटा....
ग्यारस, अमावस, पूर्णिमा का सीधा
डाकौत का तेल
काली कुतिया के ब्याने पर तेल गुड़ का सीरा..........
सब कुछ निकल आता था
उस घर से ,
जिसमें विलासिता के नाम पर एक टेबल पंखा भी न था........
आज सामान से भरे घर में
कुछ भी नहीं निकलता
सिवाय लड़ने की कर्कश आवाजों के.......
....
मकान चाहे कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे...
चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे...
सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए....
छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं.....
आंगन में वृक्ष थे
सांझे सुख दुख थे...
दरवाजा खुला रहता था
राही भी आ बैठता था.......
कौवे भी कांवते थे
मेहमान आते जाते थे.......
इक साइकिल ही पास था
फिर भी मेल जोल था.......
रिश्ते निभाते थे
रूठते मनाते थे...
पैसा चाहे कम था
माथे पे ना गम था...
मकान चाहे कच्चे थे
रिश्ते सारे सच्चे थे...
अब शायद कुछ पा लिया है
पर लगता है कि बहुत कुछ गंवा दिया!!!!

WiFi ka dayera simit hota hai

वाईफाई" का दायरा सीमित होता है
लेकिन "वाइफ" का दायरा असीमित होता है

हसबैंड कितना भी दूर क्यूँ ना हो
वो रहता उस के कवरेज क्षेत्र में है..

Unki parwah matt karo

उनकी 'परवाह' मत करो
जिनका 'विश्वास' "वक्त" के साथ बदल जाये
परवाह' सदा 'उनकी' करो
जिनका 'विश्वास' आप पर "तब भी" रहे
जब आपका "वक्त बदल" जाये

Rishto ki baat chali to yaad aaya

रिश्तों की बात चली तो याद आया.
रिश्ते तो वो "आग" है,
जो पास हो तो "तपन" देते हैं..

और अगर दूर हो तो "धुआँ" देते हैं।

Afsosh hota hai us pal jab

अफ़सोस होता है उस पल जब 
अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है
ख्वाब हम देखते है और 
हक़ीक़त कोई और बना लेता है..

Tumhe maine bhi manga tha

तुम्हे मैंने भी मांगा था तुम्हे उसने भी माँगा है,
तुम्हें मैंने भी चाहा था तुम्हे उसने भी चाहा है,
उसकी जुस्तुजू तुम तो मेरी आरजू थे तुम,
क्यों फिर
मैंने ही खोया तुमको बस उसने ही पाया है।

मिले फिर से जनम तो साफ़ कह देना उससे,
इस बार तू बस मेरी खातिर ही आया है।

Apni to zindagi hai ajib kahani hai

अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।

Unke pichey na jaao jise aap chahte ho

 उनके पीछे न जाओ जिसे आप चाहते हो,,,
उन्हें अपने पास रखो जो आपको चाहते है,,,
क्योकि,,,,
चाहने से चाहे जाने का एहसास ज्यादा खूबसूरत होता है,,

Kisi ne kaha pyar amrit hai

किसी ने कहा प्यार अमृत है
किसी ने कहा प्यार ज़हर है
हम तो दोनो समझ कर पी गए
अगर अमृत हुआ तो उमर भर प्यार मिलेगा
अगर मर गए तो तड़प तड़प कर जीना नही पड़ेगा!!

Rishta dosti aur prem

रिश्ता, दोस्ती और प्रेम उसी के साथ रखना, 
जो तुमारी हंसी के पीछे का दर्द, 
गुस्से के पीछे का प्यार, 
और मौन के पीछे की वजह समज सके..

Hum ne dekhi hai

हम ने देखी है उन आँखों की महकती खुशबू ,
हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्जाम ना दो;
सिर्फ एहसास है ये, रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो..

Kaun jayeda kimti

कौन ज्यादा कीमती??
एक बहुत छोटी सी बच्ची ने अपनी मम्मी से पूछा –
क्या आप कभी अपना रुपयों से भरा पर्स नौकरानी के पास छोड सकती हैं??
मम्मी ने लिपस्टिक लगाते हुए बोला –पर्स और नौकरानी के पास!!
बिल्कुल नही!! मतलब ही नही!! सवाल ही नही!!
फिर बच्ची ने बहुत मासूमियत से पूछा –
फिर ‘मुझे’ नौकरानी के पास कैसे छोड सकती हो??

Mujhe ghamand tha

मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत हैं इस दुनिया में,
लेकिन बाद में पता चला की सब चाहते हैं अपनी जरूरत के लिए..!!

Kab unki aankho se izhehaar hoga

 कब उनकी आँखों से इज़हार होगा 
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा 
गुज़र रही हे रात उनकी याद में 
कबि तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा..!

Bhulna chaho to bhi yaad humari aayegi

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी.

Sawach naagrik abhiyaan

 स्वच्छ नागरिक अभियान
आओ मिलकर झूठ बोलें
कुछ तुम....कुछ हम
बस शर्त इतनी है
थोड़ी तो सच की मिलावट रखना !
हर हाल में प्यार की बसावट रखना !

Na hum rahe dil lagane ke kabil

ना हम रहे दिल लगाने के क़ाबिल,
ना दिल रहा गम उठाने के क़ाबिल,
लगा उसकी यादों से जो ज़ख़्म दिल पर,
ना छोड़ा उस ने मुस्कुराने के क़ाबिल.

Na mushkurane ka jee chahta hai

ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आंसू बहाने को जी चाहता है,
लिखूं तो क्या लिखूं तेरी याद में,
बस तेरे पास लौट आने को जी चाहता है|

Tum bin zindagi suni si lagti hai

तुम बिन ज़िंदगी सूनी सी लगती है;
हर पल अधूरी सी लगती है;
अब तो इन साँसों को अपनी साँसों से जोड़ दे;
क्योंकि अब यह ज़िंदगी कुछ पल की मेहमान सी लगती है।

Tadapte hai nind ke liye

 तड़पते है नींद के लिए तो यही दुआ निकलती है 
बहुत बुरी है मोहबत, 
किसी दुश्मन को भी ना हो...!!!

Koi taabiz aata ho


कोई ताबीज़ आता हो, 
तो पहना दो मुझको "पगली";
तुम्हारे इश्क़ का जूनून, 
अब सर से उतर रहा है !!.

Nashib nashib ki baat hoti hai

नसिब नसिब की बात होती है 
कोई नफरत देकर भी बेपनाह प्यार पाता है....!! 
और कोई बेपनाह प्यार देकर भी यहाँ बस खाली हाथ रह जाता है...

Sikke humesha awaaj karte hai

 सिक्के हमेशा आवाज करते हैं पर नोट खामोश रहते हैं, 
इसलिए जब आपकी कीमत बढे तो शांत रहिये क्योंकि 
हैसियत का शोर मचाने का ज़िम्मा आपसे कम कीमत वालों का है।

Tum bin zindagi suni si lagti hai

 तुम बिन ज़िंदगी सूनी सी लगती है;
हर पल अधूरी सी लगती है;
अब तो इन साँसों को अपनी साँसों से जोड़ दे;
क्योंकि अब यह ज़िंदगी कुछ पल की मेहमान सी लगती है।

Kyu aaye meri zindagi mai gar jana he tha

क्यों आए मेरी जिंदगी में गर जाना ही था,
क्यों हँसाया मुझे गर रूलाना ही था,
क्या मैंने कहा था के मुझे तुम्हारी जरूरत है आओ पास मेरे,
क्यों पास आए गर दूरियों को बढ़ाना ही था...

Ulfat ka akshar yahi dastur hota hai

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!

Kya pata tha mausam badal jaayega

क्या पता था कि मौसम बदल जायेगा ,
जो दिल में था,दिल से उतर जायेगा..!

बीती बातों पर इतना परेशां न हो ,
आज ठहरा है जो,कल वो संवर जायेगा,,
वक़्त अगर एक शैतान बच्चे सा है,,,
वक़्त आने पर खुद ही सुधर जायेगा!!

Nafrat ko hum pyar dete hai

नफरत को हम प्यार देते है .....
प्यार पे खुशियाँ वार देते है ...
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना..
" ऐ दोस्त " हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है.

Har ghadi ek naam yaad aata hai

हर घडी एक नाम याद आता है;
कभी सुबह, कभी शाम याद आता है;
सोचते हैं हम कि कर लें फिर से मोहब्बत;
फिर हमें मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

Shayar to hum hai shayri bana denge

शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे
कभी सुनाओ हमें अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे

Baat choti hai par

बात छोटी है पर 
विचारणीय है
जिस धागे की गांठ 
खुल सकती हो,
उस पर कैची मत चलाओ..

Lamhe ye suhaane saath ho na ho

लम्हें ये शुहाने साथ हो ना हो 
कल मे आज जैसी बात हो ना हो 
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो .....!!..

Sukh gaye phul par bahar wahi hai

सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हो पर प्यार वही है,
जानते है.हम मिल नही पा रहे है आपसे,
मगर इन आँखों मे मुहब्त का इतजार वही हैं।..

Uljhi shaam ko paane ki zidd na karo

उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो;
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो;
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है;
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।

Jo jitna door hota hai nazro se

 जो जितना दूर होता है नज़रो से,
उतना ही वो दिल के पास होता है,
मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले,
वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है…

Ae dost zindagi bhar mujhse dosti nibhana

ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना,
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना,
साथ चलना मेरे दुख सुख मे,
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना।..

Online dekhte rahe

हमको ऑनलाइन देख कर उसने ये सोच लिया की हम किसी और से गुफ्तगू करते है...

और हम खामोश रहकर सिर्फ उसको ऑनलाइन देखते रहे...

Teri duniya mai koi gam naa ho

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो;
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो;
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे;
जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो।

Chaar kadam bus chaar kadam

बिन पुछे मेरा नाम और पता, 
रस्मों को रख के परे...
चार कदम बस चार कदम, 

चल दो ना साथ मेरे ...
बिन कुछ कहे, 
बिन कुछ सुने, 
हाथों में हाथ लिए ...

चार कदम बस चार कदम, 
चल दो ना साथ मेरे...

तुमसा मिले जो कोई रहगुज़र, 
दुनिया से कौन डरे ...
चार कदम क्या सारी उमर, 
चल दूँगा साथ तेरे.... 

चार कदम बस चार कदम, चल दो ना साथ मेरे 

Tum shabdo ki jaadugar ho

तुम शब्दों की जादूगर हो,
मै ख़ामोशी का सौदागर हू,
तुम ने जब चाहा, जो चाहा, कह दिया,
मै हर बार, हर बात हंस कर सह गया।

Apni khushiya lutaa kar uspar kurbaan ho jaau

अपनी खुशीयां लुटा कर उसपर कुर्बान हो जाऊ, 
काश कुछ दिन उसके शहर का मेहमान हो जाऊ... .
 वो अपना नायाब दिल मुझको देदे..
और फिर वापस मांगे, 
मैं मुकर जाऊ और बेईमान हो जाऊ

Jab khamosh aankho se baat hoti hai

जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है...

Ek janaja ek dolli takra gaye

एक जनाज़ा, एक डोली टकरा गऐ,
उसको देखने वाले भी घबरा गऐ,
किसी ने पूछा ये कैसी बिदाई है,
तब उपर से आवाज़ आई,
महबूब की डोली देखने..
यार की मय्यत आई है.

Dil gumshum jubaan khamosh

 दिल गुमसुम, जुबान खामोश, 
आँखे नम क्यूँ है....
जो कभी अपना हुआ ही नही, 
उसे खोने का गम क्यूँ है?

Jawab teri shayari ka

जवाब तेरी शायरी का,
देगे हम शायरी मे,
नाम तेरा लिख बैठे है,
अपने दिल की डायरी मे।..

Lagta hai tumhe nazar mai basa lu

लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ...

Samajh nahi aata

समझ नहीं आता, 
वफ़ा करें तो किससे करें,
मिट्टी से बने ये लोग, 
कागज़ के टुकड़ो पे बिक जाते हैं..

Siyasi aadmi ki shakal to pyari nikalti hai

सियासी आदमी की शक्ल तो प्यारी निकलती है;
मगर जब गुफ़्तगू करता है चिंगारी निकलती है;
लबों पर मुस्कुराहट दिल में बेज़ारी निकलती है;
बड़े लोगों में ही अक्सर ये बीमारी निकलती है।

Aag dil mai lagi jab wo khfa huey

 आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!

Teri awaaj tere roop ki pehchaan hai

तेरी आवाज तेरे रुप की पहचान है,,,,
तेरे दिल की धड़कन मेरे दिल की जान है,,,,,
न सुनूं जिस रोज तेरी बातें,,,
लगता है उस रोज यह जिस्म ही बेजान है...!!

Inkaar ko ikrar kehte hai

इंकार को इकरार कहते हे, 
खामोशी को इज़हार कहते हे, 
क्या दस्तूर है इस दुनिया का, 
एक खूबसूरत सा धोखा हे, 
जिसे लोग 'प्यार' कहते हे......

Aankho ki chamak palko ko shaan ho tum

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम..
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम.....!!
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे...
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..!!

Lo aaj fir alfhaz

 लो आज फिर अल्फ़ाज़, 
न जाने कहाँ खो गए.............!! 
कुछ मिल नहीं रहा है, 
तुम्हारे इंतज़ार में लिखने को.......!!

Khusbu ki tarah meri har saans mai

खुशबु की तरह मेरी हर साँस मैं ,
प्यार अपना बसने का वादा करो ,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं ,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो ...!!!

Shaja pe chod diya

सजा पे छोड़ दिया , जज़ा पे छोड़ दिया
हर एक काम को हमने खुद पे छोड़ दिया
वो हमे याद रखे या फिर भुला दे
उसी का काम था , उसी की रज़ा पे छोड़ दिया..

Guzar gaya wo waqt jab teri

गुजर गया वो वक्त जब तेरी
हसरत थी मुझको
अब तू चाहे खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सज़दा न करूँ!!!!

Kitne ajeeb hote hai

 कितने अज़ीब होते हैं ये मोहब्बत के रिवाज़, 
लोग आप से तुम, 
तुम से जान, 
और जान से अनजान बन जाते है

Lafz wahi hai maine badal gaye hai

लफ्ज़ वही हैं, माईने बदल गये हैं
किरदार वही, अफ़साने बदल गये हैं
उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते
ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं.

Pyar karne waale ki kishmat kharab hoti hai

प्यार करने वालों की किस्मत खराब होती है, 
हर वक़्त इंतेहा की घड़ी साथ होती है, 
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देख लेना, 
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है…

Nigaho mai manzil thi

निगाहों में मंज़िल थी;
गिरे और गिर कर संभलते रहे;
हवाओं ने तो बहुत कोशिश की;
मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे।

Waqe t ke sath bahut kuch badal jata hai

 'वक्त़' के साथ बहुत कुछ 
बदल जाता है . . .

लोग भी . . .
रास्ते भी . . .
अहसास भी . . .

और कभी - कभी हम 'खुद' भी !

Uski na thi khata

उसकी ना थी खता, 
हम ही कुछ गलत समझ बैठे,
वो प्यार से बात करते थे, 
हम प्यार ही समझ बैठे..

Wo dard hi kya jo aankho se beh jaaye

वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो ख़ुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी ख़ामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जाए!

Tashvir ka rukh

तस्वीर का रुख

तस्वीर का रुख एक नहीं दूसरा भी है;
खैरात जो देता है वही लूटता भी है;

ईमान को अब लेके किधर जाइयेगा आप;
बेकार है ये चीज कोई पूछता भी है;

बाज़ार चले आये वफ़ा भी, ख़ुलूस भी;
अब घर में बचा क्या है कोई सोचता भी है;

वैसे तो ज़माने के बहुत तीर खाये हैं;
पर इनमें कोई तीर है जो फूल सा भी है;

इस दिल ने भी फ़ितरत किसी बच्चे सी पाई है;
पहले जिसे खो दे उसे फिर ढूँढता भी है

Mushkurane ke makshad na dhund

मुस्कारने के मकसद न ढूँढ,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी..!
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख 
तेरे साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी।

Kaha maang li thi qayanat maine

 कहाँ मांग ली थी 'कायनात' मैंने ।।
जो इतना 'दर्द" मिला।।
ज़िन्दगी में पहली बार खुदा' तुझसे "ज़िन्दगी" ही तो मांगी थी।।

Kab unki palko se izhehaar hoga

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है रात उनको यादो में
कभी उनको भी हमारा इंतज़ार होगा !

Badi badi lehro se wo bach ke nikal gayi

बड़ी बड़ी लहरों से वो बच के निकल गयी
तुफानो को धोका देके, बहकी लेकिन संभल गयी
बस इतनी सी बात समंदर को खल गयी,
एक काग़ज़ की नाँव मुझपे कैसे चल गयी।

Zindagi hasin hai zindagi se pyar karo

जिन्दगी हसीन है जिन्दगी से प्यार करो,
है रात तो सुबह का इतजार करो,
वो पल भी आऐगा जिसका इतजार हैं आप को,
रब पर भरोसा और वक्त पे ऐतबार रखो।...

Koi bijali inn kharabo mai ghata roshan kare

कोई बिजली इन ख़राबों में घटा रौशन करे;
ऐ अँधेरी बस्तियो! तुमको खुदा रौशन करे;
नन्हें होंठों पर खिलें मासूम लफ़्ज़ों के गुलाब;
और माथे पर कोई हर्फ़-ए-दुआ रौशन करे;
ज़र्द चेहरों पर भी चमके सुर्ख जज़्बों की धनक;
साँवले हाथों को भी रंग-ए-हिना रौशन करे;
एक लड़का शहर की रौनक़ में सब कुछ भूल जाए;
एक बुढ़िया रोज़ चौखट पर दिया रौशन करे;
ख़ैर अगर तुम से न जल पाएँ वफाओं के चिराग;
तुम बुझाना मत जो कोई दूसरा रौशन करे।

Dil tootna saja hai mohabbat ki

दिल टूटना सजा है महोब्बत की,
दिल जोडना अदा है दोस्ती की,
माँगे जो कुर्बानी वो है महोब्बत,
जो बिन माँगे हो जाऐ कुर्बान...
...वो है दोस्ती हमारी

Jisme yaad na aaye wo tanhayi kis kaam ki

जिसमे याद ना आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते ना बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक इंसान को ऊंचाई तक जाना है,
पर जहाँ से अपने ना दिखें वो उँचाई किस काम की।