Haar Maan Lo


जब दुनिया यह कह्ती है कि ‘हार मान लो’,
तो आशा धीरे से कान में कह्ती है कि ‘एक बार फिर प्रयास करो’ और यह ठीक भी है.,
“जिंदगी आईसक्रीम की तरह है,
टेस्ट करो तो भी पिघलती है;
वेस्ट करो तो भी पिघलती है,
इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,
वेस्ट तो हो ही रही है.
पैसा तो हर कोई
कमा लेता हैं लेकिन
खुशनसीब होते हैं जो
“परिवार” कमा लेते हैं !
अगर कोई आपको
अच्छा लगता हैं तो
अच्छा वो नहीं अच्छे
आप हैं क्योंकि
आपने उसमें अच्छाई
खोजी हैं !
“जोखिम उठाएं”
यदि आप जीत जाते हैं,
तो आप प्रसन्न होंगे,
यदि आप हार जाते हैं,
तो आप समझदार बन जाएंगे !
ज्ञान से हम शब्दों को जानते हैं,
लेकिन अनुभव से हम शब्दों
का अर्थ जानते हैं !

No comments:

Post a Comment